एप्पल का 'Awe Dropping' इवेंट 9 सितंबर को, लॉन्च होगा आईफोन 17
- Anubhav Somani
- Aug 26
- 1 min read
क्यूपर्टिनो: एप्पल ने अपने सालाना इवेंट की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह इवेंट 9 सितंबर, 2025 को 'Awe Dropping' नाम से होगा। इस इवेंट में सबसे ज़्यादा इंतज़ार आईफोन 17 सीरीज़ का है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार कंपनी एक नया, बहुत पतला "एयर" मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा, सभी मॉडल्स के कैमरों में सुधार देखने को मिलेगा, खासकर प्रो मॉडल्स में। आईफोन 17 के साथ-साथ एप्पल वॉच सीरीज़ 11 और एयरपॉड्स प्रो 3 के भी लॉन्च होने की उम्मीद है। यह इवेंट एप्पल की वेबसाइट, यूट्यूब और एप्पल टीवी ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा।
Comments