'आईफोन हमेशा रहेगा': एलन मस्क ने की एप्पल की तारीफ
- Anubhav Somani
- 15 hours ago
- 1 min read
सैन फ्रांसिस्को: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक, एलन मस्क ने एप्पल के आईफोन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आईफोन एक "अविश्वसनीय रूप से टिकाऊ उत्पाद" है और यह कहीं नहीं जा रहा है। मस्क का यह बयान तब आया जब उनकी कंपनी न्यूरालिंक ने अपने ब्रेन-चिप इम्प्लांट का प्रदर्शन किया और बताया कि इसे आईफोन ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। मस्क की यह तारीफ दिखाती है कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में आईफोन का कितना बड़ा और मज़बूत स्थान है।
Luckey Link - https://amzn.to/45QXF1a
Comments