iPhone 17 की लॉन्च डेट आई सामने, भारत में यह होगी शुरुआती कीमत
- Anubhav Somani
- 15 hours ago
- 1 min read
नई दिल्ली: एप्पल ने आखिरकार अपने सबसे बड़े इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी है, जहां आईफोन 17 लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट 9 सितंबर, 2025 को होगा। अब इसकी भारतीय कीमत को लेकर भी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में आईफोन 17 के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत ₹99,900 हो सकती है। इस बार कंपनी एक नया 'एयर' मॉडल भी ला सकती है, जो अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा। फोन में बेहतर कैमरा और नई चिप होने की भी उम्मीद है।
Buy - https://amzn.to/47tolb3
Comments