'मोदी का पुतिन-शी से दोस्ती करना शर्मनाक': ट्रंप के सलाहकार नवारो का नया हमला
- Anubhav Somani
- 15 hours ago
- 1 min read
वॉशिंगटन: एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग के साथ दिखी दोस्ती पर अमेरिकी राष्ट्रपति के सलाहकार पीटर नवारो ने तीखा हमला बोला है। नवारो ने कहा, "यह देखना शर्मनाक है कि मोदी, पुतिन और शी जैसे तानाशाहों से दोस्ती कर रहे हैं।" उन्होंने भारत को रूस से रियायती तेल और हथियार खरीदने के लिए भी फटकार लगाई। नवारो ने कहा कि भारत को यह समझना होगा कि अमेरिका उसका दोस्त है, न कि रूस और चीन, और इसी वजह से अमेरिका को भारत पर टैरिफ लगाने पड़ रहे हैं।
Comments