ओपनएआई ने भारत में शिक्षा का नेतृत्व करने के लिए राघव गुप्ता को चुना
- Anubhav Somani
- Aug 26
- 1 min read
नई दिल्ली: चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने भारत में अपनी शिक्षा शाखा का नेतृत्व करने के लिए राघव गुप्ता को नियुक्त किया है। राघव गुप्ता पहले कूरसेरा कंपनी में काम करते थे। अब वे भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ओपनएआई के शिक्षा कार्यक्रमों का नेतृत्व करेंगे।
यह कदम भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बढ़ावा देने की ओपनएआई की योजना का हिस्सा है। कंपनी भारत में अपना पहला ऑफिस भी खोल रही है। ओपनएआई ने भारत में "ओपनएआई लर्निंग एक्सेलेरेटर" नाम का एक कार्यक्रम भी शुरू किया है। इसके लिए कंपनी ने आईआईटी मद्रास और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के साथ साझेदारी की है।
Comments